भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर और स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने साथी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए एक चैलेंज दिया है. अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर से वादा किया कि अगर पुजारा उनका दिया हुआ चैलैंज पूरा करते हैं तो वह अपनी आधी दाढ़ी-मूंछ साफ कर देंगे.
R Ashwin has challenged teammate Pujara to step down the track go over the top against any spinner in the upcoming Test series against England. In a conversation with India's batting coach Vikram Rathour on his official YouTube channel Ashwin said he will shave half his moustache and come out to play if Pujara completes the challenge.
#RAshwin #IndiavsEngland #CheteshwarPujara